बीजापुर, नौ दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में इनामी आरोपी समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने कडेर गांव के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया, जिसमें से एक पर एक लाख रुपये का इनाम था।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बुधवार को पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की उस समय हत्या कर दी थी जब वह किसी काम से पास के एक गांव गये थे।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को डीआरजी बीजापुर और नैमेड़ थाना के पुलिसकर्मियों के एक संयुक्त दल को मोसला-दुरधा गांव की ओर रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मोसला-दुरधा गांव के जंगल से मोसला जनताना सरकार के अध्यक्ष सन्नू कोरसा ऊर्फ गुट्टा (45) और जनमिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर पण्डरू उरसा (35) को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सन्नू कोरसा पर एक लाख रुपये का इनाम है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से घटना में शामिल अन्य नक्सलियों के सबंध में जानकारी मिली है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
भाषा सं संजीव जितेंद्र
जितेंद्र