छत्तीसगढ़: इस जिले में तय हुआ दुकान खोलने का समय, आंगनबाड़ी, स्कूल, सिनेमाघर, थियेटर रहेंगे बंद, आदेश जारी

कोरबा जिले में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, जिले में दुकानें खुलने-बंद होने का समय निर्धारित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार दुकानें रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी।

  •  
  • Publish Date - January 6, 2022 / 09:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

कोरबा। कोरबा जिले में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, जिले में दुकानें खुलने-बंद होने का समय निर्धारित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार दुकानें रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में आज 1033 नए कोरोना मरीज मिले, 3 लाख 14 हज़ार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन

इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी, स्कूल, सिनेमाघर, थियेटर रहेंगे बंद रहेंगे, जिला कलेक्टर रानू साहू ने आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: बढ़े बिजली बिल पर सियासी ‘करंट’ |PC Sharma ने जोड़े कटे हुए कनेक्शन |सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप