छत्तीसगढ़ : बीजापुर में तीन नक्सली विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में तीन नक्सली विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 10:06 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 10:06 PM IST

बीजापुर, 29 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विस्फोटकों के साथ तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुधराम कोरसा, छोटू लेकाम और लाखन कुंजाम को शनिवार को गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत नैनपाल और पुलसुमपारा गांवों के नजदीक गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ जिला रिजर्व गार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा शुक्रवार को शुरू किए गए नक्सल विरोधी अभियान में उन्हें पकड़ा गया। हमने उनके पास से एक टिफिन बम, डेटोनेटिंग कॉर्ड, सेफ्टी फ्यूज और माओवादी सामग्री जब्त की है।’’

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप