छत्तीसगढ़: संदिग्ध नक्सलियों ने कांग्रेस के स्थानीय नेता की हत्या की

छत्तीसगढ़: संदिग्ध नक्सलियों ने कांग्रेस के स्थानीय नेता की हत्या की

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 06:46 PM IST

बीजापुर, 19 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने कांग्रेस के एक स्थानीय नेता और पूर्व उपसरपंच की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उसूर गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने तिरुपति भंडारी (35) की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार अपराह्न लगभग तीन बजकर 45 मिनट पर कुछ हथियारबंद लोग उसूर गांव पहुंचे और वहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान में चावल बांटने के दौरान तिरुपति भंडारी की हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि भंडारी मारुड़बाका गांव के रहने वाले थे तथा वर्तमान में बीजापुर में रह रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नक्सलियों ने भंडारी को पहले भी धमकी दी थी।

बीजापुर समेत सात जिलों वाले नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 के बीच अलग-अलग घटनाओं में नौ भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई थी।

भाषा सं संजीव जितेंद्र

जितेंद्र