Chhattisgarh Road Accident । Image Credit: File Image
रायपुरः Chhattisgarh Road Accident छत्तीसगढ़ में रविवार को कई जगहों पर सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। धमतरी जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना भखारा थाना क्षेत्र के कोलियारी मोड की है। घटना की जानकारी मिलते ही भखारा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, कांकेर जिले के पंखाजूर में एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया से नीच गिर गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। युवक का शव पुलिस ने आज सुबह बरामद किया है। फिलहाल बांदे थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
Chhattisgarh Road Accident वहीं जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला बुढ़ाडांड़ गांव का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, सूरजपुर जिले में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां के बिहारपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर इलाके में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बोलेरो का चालक नशे में था। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बस्तर में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मिनी मालवाहक वाहन के पलट जाने से 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मालवाहक पर 45 लोग सवार थे जो कि पलट गया. दुर्घटना जगदलपुर के दरभा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले चंदामेटा गांव के पास घटी। इस हादसे में 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में रविवार को कई सड़क हादसों में कुल 5 लोगों की मौत हुई है।
धमतरी जिले में एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, जिससे दो सगे भाइयों की मौत हुई।
दरभा में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हुई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
सूरजपुर जिले के कुबेरपुर इलाके में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई।
बस्तर में मिनी मालवाहक वाहन पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।