छत्तीसगढ़ : प्री बीएड की परीक्षाएं आज, दो पालियों में 217 केंद्रों में परीक्षा देंगें 75 हजार छात्र

CG Pre B.Ed 2022 : इसके लिए प्रदेशभर में 217 केंद्र बनाए गए हैं जहां 75 हज़ार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है, सुबह 10.15 से दोपहर 12.15 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

  •  
  • Publish Date - June 19, 2022 / 08:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

CG Pre B.Ed 2022

रायपुर। आज प्रदेश में PRE B.ED, BSC BED और नर्सिंग की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, इसके लिए प्रदेशभर में 217 केंद्र बनाए गए हैं जहां 75 हज़ार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है, सुबह 10.15 से दोपहर 12.15 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 3 दिनों से बंद है कार्गो सेवा, जाम हुए कार्गो गुड्स, क्यों बने ऐसे हालात?

बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री बीए बीएड, बीएससी बीएड व बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 19 जून 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई है।

ये भी पढ़ें: 20 जून से सिंगापुर और इंडोनेशिया दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, बाली शहर में पर्यावरण सेमिनार में होंगे शामिल

CG Pre B.Ed 2022

पहली पाली में बीए बीएड, बीएससी बीएड 6 परीक्षा केन्द्रों में तथा द्वितीय पाली में बीएससी नर्सिंग 16 परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के दौरान अनैतिक कार्याें या नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।