छत्तीसगढ़ : जशपुर में पुलिस पर रिश्वत में रुपये और मुर्गा मांगने का आरोप

छत्तीसगढ़ : जशपुर में पुलिस पर रिश्वत में रुपये और मुर्गा मांगने का आरोप

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 10:13 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 10:13 PM IST

जशपुर, सात दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि उसकी पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान चौकी प्रभारी ने उससे रिश्वत के रूप में नकद राशि और मुर्गा की मांग की।

जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि प्रार्थी ने किसी के बहकावे में आकर यह शिकायत की है। हालांकि, उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

इस महीने की छह तारीख को जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजी गयी शिकायत में प्रार्थी ने कहा है कि दो दिसंबर को उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया गया, जिसकी शिकायत करने के लिए वह पत्नी के साथ पंडरापाठ चौकी पहुंचा था। जब वह चौकी में शिकायत लेकर पहुंचा तब चौकी प्रभारी ने उससे पांच हजार रुपए नकद और एक मुर्गा की मांग की।

शिकायत के अनुसार तब प्रार्थी ने चौकी प्रभारी को पांच सौ रुपए दे दिए। बाद में पुलिस उसकी पत्नी की जांच के लिए बगीचा कस्बे स्थित अस्पताल लेकर गई। दूसरे दिन कपड़ों की जांच के लिए उसे फिर से बगीचा भेजा गया, तब 1500 रुपए में किराए का वाहन लेकर प्रार्थी अपनी पत्नी को लेकर बगीचा गया। शिकायत में कहा गया है कि चौकी प्रभारी ने इस दिन उससे और पांच सौ रुपए लिए। प्रार्थी ने प्रभारी को कथित तौर पर छह सौ रूपए का मुर्गा भी खरीदकर दिया।

प्रार्थी ने शिकायत में कहा है कि वह कोरवा जाति का गरीब व्यक्ति है। उसने चौकी प्रभारी के कहने पर अपनी जमीन को बंधक बनाकर 10 हजार रुपए लिया है जिसमें से नौ हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। प्रार्थी ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रार्थी के आरोप के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा है कि प्रार्थी ने किसी के बहकावे में आकर यह शिकायत की है। हालांकि, उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सिंह ने कहा कि पंडरापाठ क्षेत्र की 29 वर्षीय विवाहिता महिला तीन दिसंबर को चौकी पंडरापाठ में परिजनों के साथ पहुंची थी और मामला दर्ज कराया था कि उसके साथ दो दिसंबर की रात लगभग 11 बजे ईश्वर उर्फ पंडित घांसी ने दुष्कर्म किया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया। दूसरे दिन चार तारीख को पुलिस ने आरोपी ईश्वर उर्फ पंडित घांसी (27) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

भाषा

सं, संजीव, रवि कांत रवि कांत