Chhattisgarh Panchayat Elections Date: फरवरी महीने में होगी पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, सिर्फ इतने दिन रहेगी आचार संहिता, IBC24 के मंच से डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी

Chhattisgarh Panchayat Elections Date: Voting for panchayat elections will be held in the month of February

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 03:33 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 03:36 PM IST

रायपुरः Chhattisgarh Panchayat Elections Date: छत्तीसगढ़ में फरवरी माह में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव हो सकता है। कांकेर में आयोजित IBC24 के जिला चौपाल कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरूण साव ने इस संबंध में जानकारी दी। दरअसल, IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने उनसे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के संबंध में सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में सरकार के स्तर की तैयारियां अब अंतिम चरण पर है। दोनों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो गई है। दोनों से संबंधित विभाग जल्द ही आरक्षण की सूची निर्वाचन आयोग को भेजेगी। इसके बाद आयोग चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा। मुझे उम्मीद है दोनों चुनाव फरवरी के महीने में ही संपन्न हो जाएंगे।

Read More : Mahakumbh me Snan Karne ke Fayde: महाकुंभ में गंगा स्नान का है बेहद खास महत्व, आध्यात्मिक ही नहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी है महत्वपूर्ण

Chhattisgarh Panchayat Elections Date उन्होंने कहा कि हम दोनों चुनाव एक देश-एक चुनाव के तर्ज पर एक साथ कराएंगे। दोनों चुनाव एक साथ कराने से लगभग 80 दिन की आचार सहिता से बचत होगी। 80 दिन अधिक आचार संहिता लगने से प्रशासनिक काम प्रभावित होते हैं। एक साथ चुनाव कराने से इसमें बचत होगी। मुझे लगता है कि महज 35 की आचार संहिता में दोनों चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

Read More : Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, सीएम साय ने बढ़ाया जवानों का हौसला, एक्स पर पोस्ट कर कही ये बात

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त अजय सिंह ने कल ही कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर (आर ओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ए आर ओ) की नियुक्ति को लेकर निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए अलग-अलग नियुक्ति की जाय। इसके साथ ही, निर्वाचन प्रक्रिया के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन निर्धारित तिथि 15 जनवरी को सुनिश्चित करने कहा गया। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में करने निर्देशित किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव कब हो सकते हैं?

छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव फरवरी 2025 में हो सकते हैं, जैसा कि डिप्टी सीएम अरूण साव ने जानकारी दी।

चुनावों की तैयारी किस चरण में है?

चुनावों की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं, और आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

चुनावों के लिए आरक्षण प्रक्रिया क्या हो चुकी है?

आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है और संबंधित विभाग जल्द ही आरक्षण की सूची निर्वाचन आयोग को भेजेगा।

चुनाव एक साथ कराने का क्या फायदा होगा?

एक साथ चुनाव कराने से लगभग 80 दिन की आचार संहिता से बचत होगी, जिससे प्रशासनिक काम प्रभावित नहीं होंगे। इससे दोनों चुनावों को 35 दिन में संपन्न कराया जा सकेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने क्या निर्देश दिए हैं?

राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर (RO) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) की नियुक्ति का निर्देश दिया है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कब होगा?