Reported By: Arun Soni
,बलरामपुरः CG News छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम पर शनिवार देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया। अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर जमकर तोड़तोड़ की। जिस समय यह हमला हुआ, उस समय गाड़ी के अंदर पूर्व विधायक के साथ कई और अन्य लोग मौजूद थे। हमले के बाद उन्होंने बलरामपुर एसपी एवं सूरजपुर एसपी को पत्र लिखा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
CG News बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में डॉ प्रीतम राम लुंड्रा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। भाजपा के प्रबोध मिंज ने उन्हें 24128 वोटों से हराया था। चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायकों की सुरक्षा की गई और कई पूर्व विधायकों की सुरक्षा हटा दी गई थी। इन विधायकों में डॉ. प्रीतम राम भी शामिल थे। इसी बीच अब अब उन पर हमला हो गया है। उन्होंने बलरामपुर एसपी एवं सूरजपुर एसपी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है।
Read More : Karwa Chauth Kahani: दो बच्चों की मां ने अपने भाई के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, पति से छिपकर करती थी रोमांस