छत्तीसगढ़: A K मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से नक्सली गिरफ्तार, इलाज कराने पहुंचा था, पुलिस ने मारा छापा |

छत्तीसगढ़: A K मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से नक्सली गिरफ्तार, इलाज कराने पहुंचा था, पुलिस ने मारा छापा

Naxalites arrested from Ak Multi Specialist Hospital : बेमेतरा जिला मुख्यालय में रायपुर रोड पर स्थित A k मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है, यह नक्सली अस्पताल इलाज करने पहुंचा था।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: June 9, 2022 7:09 pm IST

Naxalites arrested from Ak Multi Specialist Hospital: बेमेतरा। बेमेतरा जिला मुख्यालय में रायपुर रोड पर स्थित A k मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है, यह नक्सली अस्पताल इलाज करने पहुंचा था।

ये भी पढ़ें: Bilaspur की छात्रा की हत्या का आरोपी Arrest | CM Bhupesh Baghel के निर्देश के बाद एक्शन

Naxalites arrested from Ak Multi Specialist Hospital: इस मामले में रायपुर पुलिस ने बेमेतरा पुलिस को पॉइंट दिया था। जिसके बाद SP और पुलिस की टीम ने हॉस्पिटल पर छापा मार कर नक्सली को गिरफ्तार​ कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पांच लाख का इनामी नक्सली है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र रास चुनाव: राजनीतिक दलों ने रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैठकें की

ये भी पढ़ें : देश प्रदेश की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers