CG MLA Salary Hike: प्रदेश के विधायकों की दैनिक वेतन में बढ़ोतरी, विधानसभा में पारित हुआ विधेयक

CG MLA Salary Hike: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा में आज एक विधेयक पारित किया गया है

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 02:49 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 02:56 PM IST

रायपुरः CG MLA Salary Hike छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा में आज एक विधेयक पारित किया गया है। जिसमें प्रदेश विधायकों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में सभी माननीयों के वेतन बढ़ाने वाले विधेयक को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

Read More: Horoscope 19 December 2024 : आज इन राशियों का होगा भाग्योदय… चमक उठेगी किस्मत, धन प्राप्ति की बन रही संभावना 

CG MLA Salary Hike इस बढ़ोतरी के बाद विधायकों को अब ज्यादा रकम का भुगतान किया जाएगा। विधायकों को एक हजार की जगह अब 2 हजार रुपए का दैनिक भत्ता मिलेगा। विधानसभा में ये संशोधन विधेयक पारित हुआ है।

Read More: Income Tax Raid in Bhopal : राजधानी में IT का छापा.. बिल्डर्स के कई ठिकानों पर हुई ये कार्रवाई, टीम को मिला अरबों का हिसाब 

आपको बता दें कि विधायकों के दैनिक भत्ते को लेकर विधानसभा में एक संशोधन विधेयक पारित करने की तैयारी चल रही थी। इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय मानसून सत्र के दौरान विधायकों ने अपनी सैलरी बढ़वा ली थी। इसे लेकर डॉक्टर रमन सिंह ने बताया था कि कि 20 दिसंबर तक चलने वाली सदन की कार्रवाई में कई तरह की सरकारी काम और चर्चाएं होंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों का वेतन कब बढ़ाया गया?

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी 19 दिसंबर 2024 को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन पारित किए गए एक विधेयक के माध्यम से की गई।

विधायकों का दैनिक भत्ता कितने रुपये बढ़ाया गया है?

विधायकों का दैनिक भत्ता एक हजार रुपये से बढ़ाकर अब 2 हजार रुपये कर दिया गया है।

क्या यह वेतन वृद्धि सर्वसम्मति से पारित हुई?

हां, यह विधेयक विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

क्या यह वेतन वृद्धि सिर्फ वर्तमान विधानसभा सत्र के लिए है?

यह वेतन वृद्धि वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान पारित हुई है और इसके प्रभावी होने का मतलब है कि भविष्य में विधायकों को यह बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

क्या पहले भी विधायकों का वेतन बढ़ा था?

हां, इससे पहले भी कांग्रेस सरकार के समय मानसून सत्र के दौरान विधायकों ने अपनी सैलरी बढ़वाई थी।