छत्तीसगढ़ में ठंड ने मचाई तबाही, 5 से 7 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल…

छत्तीसगढ़ में 5 से 7 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल : chhattisgarh me thand ne machai tabahi, 5 se 7 january tak school rahenge close

  •  
  • Publish Date - January 5, 2023 / 09:26 AM IST,
    Updated On - January 5, 2023 / 09:29 AM IST

रायपुर । Chhattisgarh schools closed छत्तीसगढ़ का उत्तरी भाग शीतलहर की चपेट में है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में जोरदार ठंड पड़ रही है। मंगलवार से लेकर अभी तक चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके कारण न्यूनतम तापपमान की हालत भी पस्त है। खराब मौसम के कारण आम जन जीवन प्रभावित है। कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए है।

Read more : छत्तीसगढ़ में ठंड ने मचाई तबाही, 5 से 7 जनवरी तक बंद स्कूल रहेंगे स्कूल…

Chhattisgarh schools closed इसी कड़ी में पत्थलगांव जिला प्रशासन ने शीतलहर के चलते 05 से 07 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। खराब मौसम के चलते अर्धवार्षिक परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। मौसम जानकारों की माने तो पंडरापाठ, सन्ना क्षेत्र में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहेगा। फिलहास तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है।

Read more : छत्तीसगढ़ में ठंड ने मचाई तबाही, 5 से 7 जनवरी तक बंद स्कूल रहेंगे स्कूल…