Reported By: Star Jain
,रायपुरः Chhattisgarh Mausam Update छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश से भले ही उमस भरी बेचैनी से राहत मिल गई है, लेकिन अभी भी किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है। हालांकि बीच-बीच के प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। प्रदेश के 21 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलो में बारिश हो सकती है।
Chhattisgarh Mausam Update मौसम विभाग की मानें तो मानसून द्रोणिका प्रदेश के श्रीगंगानगर, हिस्सार, दिल्ली, बाराबंकी, डेहरी, आसनसोल और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। झारखंड और उसके आसपास 3.1 एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में 14 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागाव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर समेत नारायणपुर में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 31% बारिश कम दर्ज की गई है। 20 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है। साथ ही सरगुजा और बेमेतरा में सुखे जैसे हालात हैं। शनिवार को दोपहर घंटेभर तक राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। इस दौरान बिजली चमकी और बादल जमकर गरजे भी। रात साढ़े आठ बजे तक शहर में तीन सेमी तक बारिश हुई है।