कांकेर, 17 जनवरी (भाषा)छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद आठ लाख रुपये के इनामी एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार बरामद किए गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राकेश उर्फ मोतीराम उसेंडी (39) को छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के सीताराम गांव की पहाड़ियों से जिला रिजर्व गार्ड, सीमा सुरक्षा बल की 47वीं और 94वीं बटालियन के जवानों और माओवादियों के बीच गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान इलाके में ‘रावघाट/परतापुर एरिया कमेटी’ के सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे।
उन्होंने बताया, ‘‘उसेंडी प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की सैन्य कंपनी 5 के प्लाटून संख्या दो का कमांडर था। उसपर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। दोनों ओर से एक घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। उसेंडी को पकड़ लिया गया, जबकि उसके साथी फरार होने में सफल रहे।’’
अधिकारी ने बताया कि उसके पास से सात बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), एक मजल लोडिंग राइफल, एक देसी एयरगन, एक ड्रिल मशीन, एक एयर गन, एक डिजिटल मल्टीमीटर, माओवादी वर्दी और अन्य सामान बरामद किया गया है।
भाषा धीरज माधव
माधव