चमत्कार का दूसरा नाम बना राहुल, पाताल में 65 फीट नीचे सांप के साथ ज़िंदगी

rahul Successful rescue operation Update : जिस माँ के कलेजे का टुकड़ा ज़िंदगी की जंग लड़ रहा था, उसका कलेजा शायद ये ख़बर सहन नहीं कर पाता

  •  
  • Publish Date - June 15, 2022 / 09:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर। Rahul Successful rescue operation Update  : पांच दिन और चार रात के कुल मिलाकर 105 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक अगर 10 साल का एक बच्चा ज़मीन के नीचे रहने के बावजूद ज़िंदा बाहर निकल आए तो ये चमत्कार ही है। अगर यकीन नहीं हो रहा है तो ये भी जान लें कि जब बचाव अभियान के दौरान बच्चे की पोजिशन जानने के लिए बोरवेल के गड्ढे में कैमरा डाला गया तो उसमें बच्चे के पास ही उसी गड्ढे में एक सांप भी नज़र आया, जिसकी सूचना बाहर नहीं दी गई क्योंकि जिस माँ के कलेजे का टुकड़ा ज़िंदगी की जंग लड़ रहा था, उसका कलेजा शायद ये ख़बर सहन नहीं कर पाता।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: करंट लगने से 23 वर्षीय किसान की मौत, सिंचाई के लिए पंप जोड़ने गया था मृतक…

Rahul Successful rescue operation Update  :  छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में चला ये बचाव अभियान देश के इतिहास में सबसे लंबे अभियानों में से एक है और राहुल साहू नाम का ये मासूम बचाव दस्ते की मेहनत और ईश्वरीय चमत्कार की जीती-जागती मिसाल।

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन के सामने महिला ने दो नाबालिग बच्चों के साथ लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत…

Rahul Successful rescue operation Update  : इन आंखों को गौर से देखिए.. ये उस वक्त की तस्वीरें हैं जब राहुल मौत को मात देकर निकला था। इन आंखों में ज़िंदगी की ये चमक देखिए और दाद दीजिए उस हौसले की जो इससे पहले न किसी ने कभी देखी थी और न ही सुनी थी। बोरवेल में पहले भी ऐसे हादसे होते रहे हैं लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि सौ घंटे बाद भी मिशन सफल हुआ है।

और भी है बड़ी खबरें...