Chhattisgarh Investor Meet in Mumbai: छत्तीसगढ़ में आएगी निवेश की बहार, इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम में शामिल होने मुंबई जाएंगे सीएम साय

Chhattisgarh Investor Meet in Mumbai: छत्तीसगढ़ में आएगी निवेश की बहार, इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम में शामिल होने मुंबई जाएंगे सीएम साय

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 09:25 AM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 09:25 AM IST

Chhattisgarh Investor Meet in Mumbai: रायपुर। मुंबई में कल यानि 23 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर मीट का कार्यक्रम होने जा रहा है। बता दें कि, CM विष्णुदेव साय आज शाम साढ़े 5 बजे मुंबई जाएंगे। इन्वेस्टर मीट में कई उद्योगपतियों से सीए साय की मुलाकात होगी। बता दें कि, इस कार्यक्रम में सीएम साय छत्तीसगढ़ में इनवेस्टर्स को आमंत्रित करेंगे।

Read More : Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई जिलों के DSP, 40 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी 

मालूम हो की CM विष्णु साय दिल्ली में इन्वेस्टर मीट में भी शामिल हुए थे, जिसमें सीएम ने देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। सीएम ने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की खूबियों को साझा करते हुए इसे निवेशकों के लिए बेहद अनुकूल बताया था। कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को 15184 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए।

छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर मीट का आयोजन कब और कहां हो रहा है?

मुंबई में कल यानि 23 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर मीट का कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर मीट का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस मीट का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना और उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करना है।

छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम में कौन शामिल होंगे?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कई प्रमुख उद्योगपति इस मीट में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री साय कब मुंबई के लिए रवाना होंगे?

मुख्यमंत्री साय आज शाम 5:30 बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे।

छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए कौन-कौन से उद्योग क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा?

छत्तीसगढ़ में प्रमुख रूप से मैन्युफैक्चरिंग, कृषि, खनन, और आईटी जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।