प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में मिला दूसरा पुरस्कार

Chhattisgarh got the award all over the country in the implementation of National Quality Assurance Standard (NQAS) in the health institutions of the state.

  •  
  • Publish Date - September 17, 2021 / 08:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुरः रोगी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के क्रियान्वयन में जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, दोनों ही श्रेणी में वर्ष 2018-19 से 2020-21 के बीच प्रदेश के अस्पतालों के हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के क्रियान्वयन में पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

read  more : आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत राज्य के अस्पतालों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के नियमित प्रशिक्षण के बाद संस्था का आंतरिक तथा राज्य स्तरीय मूल्यांकन, सेवा प्रदाय आॅडिट तथा पेशेंट संतुष्टि सर्वे की प्रक्रिया की जाती है। भारत सरकार के विशेषज्ञों की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के चिन्हांकित अस्पतालों का ओपीडी, आईपीडी, लेबोरेटरी, प्रसव कक्ष, आपातकाल सेवा, रेडियोलाॅजी, फार्मेसी व स्टोर, जनरल एडमिन, आॅपेरशन थियेटर एवं एनबीएसयू जैसे मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

read more : देश में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की लगी वैक्सीन

नेशनल क्वालिटी एश्योंरेंस स्टैण्डर्ड (NQAS) कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2018-19 से वर्ष 2020-21 तक छत्तीसगढ़ के कुल 28 अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें 7 जिला अस्पताल, 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किये जाने पर गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है जो पूरे देश में सर्वाधिक में से एक है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए भरोसा जताया कि ये अस्पताल आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ. आलोक शुक्ला, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सी.आर. प्रसन्ना एवं संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ ने भी राज्य स्तरीय टीम एवं सभी जिला स्तरीय स्वास्थ्य संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

read more : चुनाव से पहले नेताओं की जुबानी जंग, आम आदमी पार्टी ने  नवजोत सिंह सिद्धू को बताया पंजाब की राजनीति का ‘‘राखी सावंत’’

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ की संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2020-21 में कोविड महामारी के संकट काल में भी राज्य के 16 सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं वर्ष 2019-20 व वर्ष 2018-19 में कुल 6-6 अस्पतालों/स्वास्थ्य केन्द्रों, को गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर उन्होने जिलों के सभी मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।