रायपुर: छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेशभर में फेडरेशन से जुड़े संगठनों के कर्मचारी-अधिकारियों ने शुक्रवार को सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
Read More: विनिवेश पर रार! छत्तीसगढ़ में भी विनिवेश बनेगा चुनावी मुद्दा?
रायपुर में बूढ़ा तालाब धरनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी-अधिकारी जमा हुए. उन्होंने तुरंत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। यहां जमकर नारेबाजी भी की गई। आंदोलन में निगम, मंडलों के अलावा मेकाहारा के कर्मचारी भी शामिल रहे।
विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। वहीं बिलासपुर में भी कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया। अंबिकापुर, महासमुंद और रायगढ़ में भी आंदोलन की वजह से सरकारी दफ्तरों में कामकाज प्रभावित हुआ।