छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, 16 यात्री घायल |

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, 16 यात्री घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, 16 यात्री घायल

:   Modified Date:  September 29, 2024 / 03:24 PM IST, Published Date : September 29, 2024/3:24 pm IST

बिलासपुर (छत्तीसगढ़), 29 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को एक निजी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी जिससे इस हादसे में बस चालक की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हिर्री पुलिस थाने के प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि यह दुर्घटना बिलासपुर-रायपुर राजमार्ग पर धौराभाटा गांव के पास तड़के हुई।

उन्होंने बताया कि बस 50 लोगों को लेकर बिहार के गया से राज्य की राजधानी रायपुर जा रही थी और सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से यह टकरा गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि रायपुर निवासी 16 अन्य लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान घनश्याम चौहान (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को निकटवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि बाद में उनमें से दो को आगे की चिकित्सा के लिए बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र से बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)