छत्तीसगढ़: कोरोना की चपेट में CRPF और पुलिस विभाग, रायपुर में 5, बिलासपुर में 40 से ज्यादा अधिकारी-जवान संक्रमित

छत्तीसगढ़: कोरोना की चपेट में CRPF और पुलिस विभाग, रायपुर में 5, बिलासपुर में 40 से ज्यादा अधिकारी-जवान संक्रमित

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। CRPF जवान और पुलिस विभाग भी कोरोना की चपेट में आए हैं। PHQ के 10 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

पढ़ें- ‘काचा बादाम’ ने इंटरनेट पर मचाया बवाल.. मूंगफली बेचने वाला तो नहीं ..दूसरे खा रहे ‘बादाम’

रायपुर के अलग-अलग थानों में 5 से ज्यादा जवान संक्रमित मिले हैं। बिलासपुर में 40 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान संक्रमित पाए गए हैं।

पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग का बलि चढ़ा बच्चा, 11 साल के मासूम ने लगा ली फांसी.. गृह मंत्री बोले- ऑनलाइन गेमिंग एक्ट तैयार.. जल्द होगा लागू 

बस्तर संभाग में CRPF के लगभग 50 जवानों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रायगढ़ में भी 1 ASI समेत 30 आरक्षक कोरोना की चपेट में आए हैं।

पढ़ें- ‘जोड़तोड़ की सियासत’.. 48 घंटे में बीजेपी ने खो दिए 6 नेता, दो पार्टी में हुए शामिल.. जानिए कितना पड़ा भारी