छत्तीसगढ़ : इस स्कूल में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 26 छात्र संक्रमित, 3 दिन बंद रहेगा स्कूल

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन खत्म नहीं हुई ​है, रह रहकर कहीं न कहीं कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं। जिले के कामठी हाईस्कूल में कोरोना संक्रमण का मामला आया है। यहां के 26 छात्र संक्रमित पाए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - February 7, 2022 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

cg school corona news

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन खत्म नहीं हुई ​है, रह रहकर कहीं न कहीं कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं। जिले के कामठी हाईस्कूल में कोरोना संक्रमण का मामला आया है। यहां के 26 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने 3 दिनों तक स्कूल बंद करने के निर्देश दे दिया है।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Board Exam 2022 : 12th और 10th की Offline होंगी परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में तेजी से संक्रमण दर घट रही है, इनके नाम हैं – जशपुर, दंतेवाड़ा,बीजापुर, कोरिया, बेमेतरा, गौरेला पेंड्रा, बालोद , बलोदा बाजार, महासमुंद, कबीरधाम, सरगुजा, जांजगीर चांपा, कोंडागांव और कोरबा। उम्मीद जताई जा रही है कि इन जिलों में जल्द ही स्कूल खोले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के वॉट्सएप पर आया अश्लील मैसेज, ब्लैकमेलर ने की ये डिमांड, मामला दर्ज

कोरोना की तीसरी लहर में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेस को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब कोरोना के संक्रमण में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है, इससे उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में स्कूले खोले जा सकते हैं।