रायपुर: OBC Reservation छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का बिगुल बजाने वाला है। भाजपा और कांग्रेस सभी स्तर पर अपनी तैयारी भी कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर ओबीसी आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है। पंचायत चुनाव में OBC वर्ग के आरक्षण में कटौती का अब कांग्रेस विरोध कर रही है। इसको लेकर आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस प्रदर्शन करेंगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। प्रोटेस्ट इवेंट में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
Read More: आज इन तीन राशियों पर जमकर बरसेगी गणपति की कृपा, मिलेगा शुभ समाचार, धन लाभ के बन रहे योग
OBC Reservation छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले जिला पंचायत आरक्षण को लेकर सियासी रण छिड़ा है। जिला अध्यक्षों में एक भी सीट OBC वर्ग के लिए रिजर्व नहीं की गई, तो कांग्रेस बवाल कर रही है।
आपको बता दें कि प्रदेश में 33 जिला पंचायतों में एक भी OBC रिजर्व सीट नहीं आई है। जबकि आरक्षण प्रक्रिया में 16 ST वर्ग, 4 SC वर्ग और 13 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। जबकि पिछड़ा वर्ग को एक भी सीट नहीं मिली है। इससे पहले नगर निगम में ST को महज एक सीट मिली थी। जिला पंचायत आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।