छत्तीसगढ़: राजधानी में IPL सट्टे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, 1 दर्जन से ज्यादा बड़े खाईवाल गिरफ्तार..आधुनिक सट्टा मशीनें जब्त

छत्तीसगढ़: राजधानी में IPL सट्टे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, 1 दर्जन से ज्यादा बड़े खाईवाल गिरफ्तार..आधुनिक सट्टा मशीनें जब्त

  •  
  • Publish Date - April 1, 2022 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी में IPL सट्टे के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। 1 दर्जन से ज्यादा बड़े खाईवाल गिरफ्तार किए गए हैं।

पढ़ें- हाय रे महंगाई.. आज से घर बनाना भी हुआ महंगा! होम लोन लेने पर नहीं मिलेगी ये अतिरिक्‍त छूट

2 थाना इलाके तेलीबांधा और आजाद चौक में बड़ी कार्रवाई की गई है।

पढ़ें- वायु सेना के दो विमान आपस में टकराए, 3 की मौत.. 3 हेलीकॉप्टर्स और 20 वाहन घटनास्थल भेजे गए

नए पैटर्न की सट्टा खिलाने वाली मशीने जब्त की गई हैं। लाखों रुपए नगदी समेत करोड़ों का लेखाजोखा भी बरामद किया गया है।

पढ़ें- दो साल बाद ‘ऑफलाइन’ कक्षाएं फिर से हुईं शुरू.. इस दिन का छात्र कर रहे थे बेसब्री से इंतजार

सटोरियों के पास से मिली डायरी में बड़े खाईवालों के नाम होने की आशंका है।