रायपुर : Monsoon Session Of Chhattisgarh Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने सड़क निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया।
Monsoon Session Of Chhattisgarh Assembly : भाजपा वविधयाक शिवरतन शर्मा ने नांदघाट और बलौदाबाजार सड़क निर्माण की लागत का मुद्दा सदन में उठाया। उनके इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सड़क की स्थिति संतोषजनक है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि ये प्रश्न 5 वीं विधानसभा में 4 थी बार लगाया गया है।
शिवरतन शर्मा के बाद विधायक धर्मजीत सिंह ने भी पुरानी जर्जर सड़कों की मरम्मत के नियम को लेकर सवाल किया। उनके सवाल का जावब देते हुए PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, सभी कार्य बजट में शामिल है स्वीकृति हो चुकी है जल्द ही निर्माण कराया जाएगा।