छत्तीसगढ़ विधानसभा ने नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई, प्रस्ताव पारित

छत्तीसगढ़ विधानसभा ने नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई, प्रस्ताव पारित

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 07:31 PM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 07:31 PM IST

रायपुर, 26 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ विधानसभा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालने पर बधाई देते हुए प्रस्ताव पारित किया।

विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मौजूद नहीं थे। विपक्षी दल के सदस्यों ने एक अन्य मुद्दे पर सदन से बहिर्गमन किया था।

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने सदन में प्रस्ताव रखा, जिसमें कहा गया, ‘‘यह सदन जनप्रिय व यशस्वी प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता है। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अत्यधिक ऊंचाइयां प्राप्त की है, उनके कुशल नेतृत्व में हमारा देश विकसित देशों की श्रेणी में अपना स्थान बना पाएगा। उन्हीं के नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ राज्य भी उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर होगा।’’

चर्चा में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को बड़ी उपलब्धि बताया।

उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में काम किया। मैं उस पल का गवाह था, जब प्रधानमंत्री ने संसद में प्रवेश करने से पहले माथा टेका था।

पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए साय ने कहा कि ‘‘मोदी जी ने लाल किले से स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा की थी, तब विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए थे, लेकिन अब सभी को इसका महत्व समझ में आ गया है।’’

उन्होंने कहा कि जब मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए, तो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने और राम मंदिर निर्माण सहित कई बड़े फैसले लिए गए।

साय ने कोविड-19 की रोकथाम और देश में सभी के लिए कोरोना वायरस रोधी टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए लोगों ने पिछले साल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट दिया।

साय ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाकर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में योगदान देंगे।

चर्चा के बाद सदन ने विपक्षी कांग्रेस विधायकों की अनुपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया।

भाषा संजीव धीरज

धीरज