Congress Protest for JPC : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हल्लाबोल, इस मांग को लेकर दोनों राज्यों में ED दफ्तर घेरने निकले हैं कांग्रेसी

ED के खिलाफ प्रदर्शन, MP में मंजीरा बजाते हुए सड़क उतरे कांग्रेसी, Chhattisgarh and Madhya pradesh Congress Protest for JPC on Hindenburg Report

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 01:22 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 01:32 PM IST

रायपुर/भोपालः Congress Protest for JPC  हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की ओर से जांच कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस गुरुवार यानी आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो चुका है। दोनों राज्यो में कांग्रेसी स्थानीय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ऑफिस का घेराव करने निकल चुके हैं। दोनों राज्यों में कांग्रेस नेता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई स्थानीय नेता शामिल हुए हैं।

Read More : AIIMS Raipur Recruitment: रायपुर AIIMS में सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, उम्मीदवारों के पास आवेदन करने ये है आखिरी तारीख 

मध्यप्रदेश में मंजीरे बजाते हुए निकले कांग्रेस कार्यकर्ता

Congress Protest for JPC  एमपी कांग्रेस के नेता भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय से मंजीरे बजाते हुए अरेरा हिल्स स्थित ईडी कार्यालय के सामने पहुंचे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में हो रहे इस प्रदर्शन में व्यापम चौराहे के पास कांग्रेस द्वारा बनाए गए मंच पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, डॉ. गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़, महेश परमार,दिनेश गुर्जर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ मौजूद हैं।

Read More : Ayushman Bharat Yojana Latest Update: आयुष्मान भारत के लाभार्थ‍ियों की मौज, अब 5 नहीं बल्कि इतना लाख होगा बीमा कवर, महिलाओं को मिलेगा विशेष लाभ 

छत्तीसगढ़ में भी प्रदर्शन शुरू

इधर, छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, अरुण वोरा शामिल हुए। कुछ ही देर में पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारियों के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विपक्षी नेताओं पर गलत मुकदमा दर्ज कर फंसाने का काम कर रही है, जबकि इसमें शामिल वास्तविक लोगों ने बचाने का काम कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp