छत्तीसगढ़: 31 मार्च से हटाई जाएंगी कोरोना संबंधी सभी पाबंदियां, बस इन नियमों का करना होगा पालन

छत्तीसगढ़: 31 मार्च से हटाई जाएंगी कोरोना संबंधी सभी पाबंदियां, बस इन नियमों का करना होगा पालन

  •  
  • Publish Date - March 24, 2022 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार कम होते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने करीब दो साल बाद, 31 मार्च से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है। हालांकि, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम लागू रहेंगे।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

केंद्र सरकार ने 24 मार्च, 2020 को पहली बार देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कई दिशानिर्देश जारी किए थे और परिस्थितियों के अनुसार समय समय पर इनमें बदलाव भी किए।

पढ़ें- यह हरा साग है वियाग्रा का देसी विकल्प.. कई महिलाओं पर शोध के बाद किया गया बड़ा दावा.. अचानक बढ़ गई मांग 

बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर धीमी पड़ गई है। रोजाना मिलने वाले केस अब काफी कम हो गए हैं। इसलिए रायपुर जिले को पूरी तरह से अनलॉक करने का आदेश जारी किया गया है।

पढ़ें- पत्नी के साथ पति ने बनाए अप्राकृतिक संबंध..फिर वीडियो बनाकर साले को भेजा.. सोशल मीडिया पर भी किया अपलोड 

Disaster Management (1) by ishare digital on Scribd

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel