रायपुर। कृषि और राजस्व विभाग की टीम ने प्रदेश के 9 जिलों के 48 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर कार्रवाई की है। अनियमितता की शिकायत पर की गई इस कार्रवाई से उर्वरक बिक्री केन्द्र संचालकों में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें: समृद्धि को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है प्रौद्योगिकी: गोयल
कृषि और राजस्व विभाग की टीम ने 92 उर्वरक बिक्री केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया है।वहीं अनियमितता पाए जाने पर 3 उर्वरक केन्द्रों के लायसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। बलौदाबाजार जिले के 3 उर्वरक केन्द्रों के लायसेंस निलंबित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: उद्योगपति राहुल बजाज का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
प्रदेश की कमी के कारण परेशानी झेल रहे किसानों की शिकायतों के बाद औचक निरीक्षण किया गया है, जिससे कि लोगों को सही तरीके से उर्वरक मिल सके।