छत्तीसगढ़: फिर रद्द हुईं 22 ट्रेनें, दो दिनों में कुल 44 गाड़ियां, छात्र आंदोलन में बढ़ाई ​मुश्किल |

छत्तीसगढ़: फिर रद्द हुईं 22 ट्रेनें, दो दिनों में कुल 44 गाड़ियां, छात्र आंदोलन में बढ़ाई ​मुश्किल

22 trains canceled again: रेलवे ने फिर से 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, इसके एक दिन पहले भी 18 गा​डियां रद्द की गईं थी। बीते 2 दिनों में कुल 44 ट्रेनें रद्द हुई हैं, इन ट्रेनों में 8 गाड़ियां छात्र आंदोलन के कारण कैंसिल की गईं हैं तो बाकी ट्रेनों को मेंटेनेंस के कारण रद्द किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: June 19, 2022 7:54 am IST

List of 22 trains canceled : रायपुर। रेलवे ने फिर से 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, इसके एक दिन पहले भी 18 गा​डियां रद्द की गईं थी। बीते 2 दिनों में कुल 44 ट्रेनें रद्द हुई हैं, इन ट्रेनों में 8 गाड़ियां छात्र आंदोलन के कारण कैंसिल की गईं हैं तो बाकी ट्रेनों को मेंटेनेंस के कारण रद्द किया गया है।

ये भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 3 दिनों से बंद है कार्गो सेवा, जाम हुए कार्गो गुड्स, क्यों बने ऐसे हालात?

22 trains canceled again: रद्द होने वाली ट्रेनें इस प्रकार हैं—

19 से 25 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18257 बिलासपुर- चिरिमिरी एक्सप्रेस
20 से 26 जून तक चिरिमिरी से रवाना हो संख्या 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस
25 जून को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर—शालीमार एक्सप्रेस
26 जून को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार—उदयपुर एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें: 20 जून से सिंगापुर और इंडोनेशिया दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, बाली शहर में पर्यावरण सेमिनार में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाली ये ट्रेनें रद्द

● 20 एवं 21 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द

● 20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द

● 20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द

● 20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द

● 20 एवं 21 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द

● 20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द

● 20 एवं 21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

● 21 एवं 22 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

● 20 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द

● 20 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द

● 20 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द

● 21 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द

● 19 जून को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द

● 21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द

● 20 जून को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द

● 23 जून को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द

● 19, 20 एवं 21 जून, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द

● 21, 22 एवं 23 जून इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द

ये भी पढ़ें: ​देश प्रदेश की अन्य जानकारी के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें

chhattisgarh train news यह ट्रेनें गंतव्य से पहले होंगी खत्म

● 20 एवं 21 जून को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।

● 20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी।

● 20 एवं 21 जून को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।

● 21 एवं 22 जून को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी।