रायपुर, 11 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत में ‘स्लैब’ डालने के दौरान निर्माण कार्य के लिए तैयार ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हादसे में घायल एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में हुई, जहां एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अपराह्व करीब साढ़े तीन बजे इमारत की सातवीं और दसवीं मंजिल के बीच स्लैब डाला जा रहा था कि तभी निर्माण कार्य के लिए बनाया गया ढांचा टूट गया।
अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे आठ मजदूरों को बाहर निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत एक निजी डेवलपर कंपनी की है, जिसने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
पुलिस ने पहले बताया था कि घटना में 10 लोग घायल हुए हैं।
रायपुर के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि छह घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि बाद में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मी भी उनके साथ शामिल हो गए। जानकारी के अनुसार, मलबे में अब कोई और मजदूर नहीं फंसा है।
अधिकारी ने हालांकि बताया कि निर्माण सामग्री हटाए जाने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव