बीजापुर, 24 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 36 लाख रुपये के इनामी आठ नक्सलियों समेत 14 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा गांव के जंगलों से सुरक्षाबलों ने 14 माओवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से आठ के सिर पर कुल 36 लाख रुपये का इनाम है।
उन्होंने बताया कि बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को गश्त में टेकमेटला, नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा गांव की ओर रवाना किया गया था।
अधिकारियों के मुताबिक, अभियान के दौरान मल्लेमपेंटा और नड़पल्ली के जंगल से पांच महिला नक्सली समेत 14 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों में से कमली कोड़ेम ऊर्फ कोदूम (28), चैते सोढ़ी ऊर्फ रीलो (26), जोगी सोढ़ी ऊर्फ टोक्कू (24) और राजे सोढ़ी ऊर्फ बोडडो (33) के सिर पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।
अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार माओवादी देवा मड़कम ऊर्फ बोटी (40), कोसा माड़वी (39), लिंगा कुहरामी ऊर्फ गेल्ले लिंगा (25) और हुंगा कुंजाम (25) के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपाकर रखे गए लकड़ी के 23 और लोहे के आठ ‘स्पाइक’ (सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नुकीली वस्तु) तथा जमीन खोदने में प्रयुक्त औजार बरामद किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए क्षेत्र में बारूदी सुरंग एवं ‘स्पाइक’ लगाने और विस्फोट करने की घटना में शामिल थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
भाषा
सं संजीव पारुल
पारुल