रायपुर। Electricity Board recruitment प्रदेश में साइबर क्राइम के तर्ज पर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठग ने एक युवक को अपना शिकार बनाया है।
Read More: राजधानी में अगले पांच दिन बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Electricity Board recruitment मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक युवक को बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिया। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। दंपति ने आरोपी गरिमा ठाकुर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है।