Lok Sabha Election 2024: चरणदास महंत के ‘डिफॉल्टर’ वाले बयान पर PCC प्रभारी सचिव का समर्थन, गूगल में सर्च कर बताया ‘डिफॉल्टर’ का अर्थ

Lok Sabha Election 2024: चरणदास महंत के 'डिफॉल्टर' वाले बयान पर PCC प्रभारी सचिव का समर्थन, गूगल में सर्च कर बताया 'डिफॉल्टर' का अर्थ

  •  
  • Publish Date - April 9, 2024 / 04:27 PM IST,
    Updated On - April 9, 2024 / 04:27 PM IST

रायपुर: Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लगातार राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। चरण दास महंत ने पीएम मोदी को डिफॉल्टर बताया है।

Read More: RBI Big Action: अब ये बैंक नहीं दे सकेगा लोन, खाते से पैसे भी नहीं निकाल सकेंगे ऐसे ग्राहक, RBI ने लगाया रोक 

Lok Sabha Election 2024 जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सोमवार को सक्ती जिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान वे प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक और विवादित बयान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है। उनके इस बयान को PCC प्रभारी सचिव चंदन यादव ने भी समर्थन दिया है।

Read More: Crime News: बदमाशों का आतंक…! घरों में घुसकर चलाई गोली, दो लोगों की मौत, इलाके में दहशत का माहौल 

चंदन यादव ने गूगल में सर्च करके डिफॉल्टर का अर्थ बताया है। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर का अर्थ है वित्तीय दायित्वों को पूरा न करना है। मोदी ने महंगाई कम नहीं किए और नौकरियां नहीं दी। मोदी ने किसी को 15 लाख रुपए नहीं दिए। इसलिए महंत ने मोदी को डिफॉल्टर कहा है।

Read More: Arvind Kejriwal Petition Rejected : अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खारिज हुई ये याचिका, अब इस तारीख तक हवालात में रहेंगे बंद 

आपको बता दें कि पीएम मोदी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बस्तर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी पलटवार किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस के मूड़ फोड़ने वाले बयान पर कहा कि, यहां के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार और आदिवासी कल्याण जैसे मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp