रायपुर: Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लगातार राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। चरण दास महंत ने पीएम मोदी को डिफॉल्टर बताया है।
Lok Sabha Election 2024 जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सोमवार को सक्ती जिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान वे प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक और विवादित बयान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है। उनके इस बयान को PCC प्रभारी सचिव चंदन यादव ने भी समर्थन दिया है।
चंदन यादव ने गूगल में सर्च करके डिफॉल्टर का अर्थ बताया है। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर का अर्थ है वित्तीय दायित्वों को पूरा न करना है। मोदी ने महंगाई कम नहीं किए और नौकरियां नहीं दी। मोदी ने किसी को 15 लाख रुपए नहीं दिए। इसलिए महंत ने मोदी को डिफॉल्टर कहा है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बस्तर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी पलटवार किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस के मूड़ फोड़ने वाले बयान पर कहा कि, यहां के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार और आदिवासी कल्याण जैसे मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा।