Monsoon chhattisgarh news : रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में मानसून का एक बार फिर सक्रिय होने के आसार हैं। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
पढ़ें- स्वास्थ्य कारणों के चलते CM शिवराज का दौरा निरस्त, बाढ़ को लेकर केंद्रीय दल के साथ करेंगे बैठक
rain in many districts खेतों में पानी नहीं होने कारण बियासी काम ठप्प पड़ा है। प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। सबसे कम बारिश कांकेर जिले में हुई है।
कांकेर में अब तक 537.4 फीसदी बारिश हुई है जो कि सामान्य से 39 फीसदी कम है। कांकेर के अलावा, बालोद, सरगुजा, रायगढ़ समेत 13 जिलों में कम बारिश हुई है।