राजधानी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना, फिर सक्रिय हो रहा मानसून

राजधानी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना, फिर सक्रिय हो रहा मानसून Chances of rain in many districts including the capital, Monsoon is getting active again

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

Monsoon chhattisgarh news : रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में मानसून का एक बार फिर सक्रिय होने के आसार हैं। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है।

पढ़ें- स्वास्थ्य कारणों के चलते CM शिवराज का दौरा निरस्त, बाढ़ को लेकर केंद्रीय दल के साथ करेंगे बैठक 

rain in many districts  खेतों में पानी नहीं होने कारण बियासी काम ठप्प पड़ा है। प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। सबसे कम बारिश कांकेर जिले में हुई है।

पढ़ें- और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? वित्त मंत्री निर्मला के इस बयान ने उड़ाए होश, कांग्रेस पर फोड़ा ठिकरा 

कांकेर में अब तक 537.4 फीसदी बारिश हुई है जो कि सामान्य से 39 फीसदी कम है। कांकेर के अलावा, बालोद, सरगुजा, रायगढ़ समेत 13 जिलों में कम बारिश हुई है।