Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर: Chakubaji in Raipur राजधानी रायपुर से एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां गंजेड़ी युवक ने कैफ किराना स्टोर के संचालक को जान से मारने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि आरोपी ने चाकू से जानलेवा हमला किया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर ली है।
Chakubaji in Raipur जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजनाथ पारा की है। जहां कैफ किराना स्टोर के संचालक मोहम्मद आसिफ पर जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि इस वारदात में दो युवकों के साथ दो महिला भी शामिल है। घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले ली है वहीं दोनों महिलाएं फरार हो गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर में चाकूबाजी हुई है। जिसमें एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से युवक को मौत के घाट उतारा गया है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। हालांकि आरोपी ने किस बात को लेकर युवक की हत्या की, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Follow us on your favorite platform: