CGTET 2021 exam updates
रायपुर। छत्तीसगढ़ में TET की परीक्षा CGTET 2020-21 के आयोजन होने के समय की जानकारी सामने आयी है, इस बार नवंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जायेगी। इससे पहले पिछले साल 2020 में शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से 23 मार्च 2020 को होने वाली परीक्षा आगे बढ़ा दी गई थी।
ये भी पढ़ें: न्यायालय ने नाबालिग के लापता होने के उत्तर प्रदेश में दर्ज मामले की जांच दिल्ली पुलिस को सौंपी
CGTET 2021 : स्कूल शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उईके ने SCERT को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि नवंबर में TET की परीक्षा आयोजित की जायेगी, मार्च 2020 से मार्च 2021 की अवधि में बीएड. डीएलएड पास किये अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का अवसर इस परीक्षा में दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें: अतीत पीछा नहीं छोड़ता: अलिफ शफक ने अपने नए उपन्यास पर कहा
CM Sai Talk With MLA Indra Sao: सीएम साय ने…
58 mins ago