CGPSC Notification 2023: CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 242 पदों के लिए फरवरी में होगी प्रारंभिक परीक्षा, इस दिन से करें आवेदन |

CGPSC Notification 2023: CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 242 पदों के लिए फरवरी में होगी प्रारंभिक परीक्षा, इस दिन से करें आवेदन

CGPSC issued notification:

Edited By :   Modified Date:  November 26, 2023 / 04:36 PM IST, Published Date : November 26, 2023/4:19 pm IST

CGPSC issued notification: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग यानि CGPSC ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, सीजीपीएसीस ने 242 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के साथ ही IBC 24 की खबर पर मुहर लग गई है। IBC 24 ने बताया था कि आज शाम तक CGPSC जारी विभिन्न पदों को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा।

CGPSC notification 2023 pdf

इस नोटिफिकेशन के अनुसार 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, वहीं 1 से 30 दिसंबर तक अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

read more:  IND vs AUS T20 Series : Raipur में होने वाले T20 मैच के टिकट के दाम में भारी कटौती | जल्द कर लें बुक

विज्ञापन में सबसे अधिक सहकारी निरीक्षक के 44 पद शामिल किए गए हैं, वहीं नायब तहसीलदार के 42, राज्य कर निरीक्षक के 34 पदों पर भर्ती होगी। डिप्टी कलेक्टर के 8, राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, सहायक पंजीयक के 14, जिला सेनानी के 11, जिला आबकारी अधिकारी के 11, आदिम जाती विकास विभाग में 10 पदों पर भर्ती निकली है।

read more: MP News : थाने से चकमा देकर भागा मुजरिम | फरार आरोपी की तलाश में जुटी Police

पूरा विज्ञापन यहां देखें