Reported By: Star Jain
,रायपुर : CGPSC Interview Postponed: छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के 14 अक्टूबर से होने वाले इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए हैं। पीएससी मेंस क्लीयर कर चुके करीब 750 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। वहीं अब इनके इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए हैं। इंटरव्यू के लिए तैयारी पूरी कर ली गई थी। इसके लिए इंटरव्यू बोर्ड भी गठित कर दिए गए थे। अब यह प्रक्रिया दोबारा से की जाएगी।
CGPSC Interview Postponed: दरअसल, पीएससी में नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति भी हो गई है। इस वजह से PSC में सदस्यों की संख्या बढ़ गई है। इसे देखते हुए फिर से सभी इंटरव्यू बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसके चलते इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों के दस्तावेज का सत्यापन और इंटरव्यू को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है। लोकसेवा आयोग के अनुसार नई तारीखें कुछ दिन बाद घोषित की जाएंगी। CGPSC का कहना है कि संशोधित कार्यक्रम को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
बता दें कि, पीएससी 2023 के तहत आयोजित की गई मेंस परीक्षा के नतीजे हाल में घोषित किए गए थे। यह परीक्षा 242 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इसलिए इंटरव्यू के लिए पदों से तीन गुना ( 750 ) उम्मीदवारों को पात्र घोषित किया गया था।
Follow us on your favorite platform: