सुप्रिया पांडेय की रिपोर्ट…
रायपुर : CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बीते कल भी राजधानी रायपुर समेत आस-पास के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। लगातार हुई बारिश के चलते राजधानी के कई रिहायशी और अन्य इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। साथ ही लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की बड़ी नदियां और डेम लबालब हो गए हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update : बता दें कि, लगातार हो रही बारिश के बाद मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।
CG Weather Update : वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। इस बार के बारिश के सीजन में पहली बार इंद्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंचा हैं। इंद्रावती के साथ ही महानदी, पैरी, सोंढूर नदी का भी जलस्तर बढ़ा है। मौसम विभाग ने बताया कि, अगर लगातर दो दिन और बारिश हुई तो इंद्रावती नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।