रायपुर। CG Weather Update : प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश में तगड़ा सिस्टम बनने का अनुमान लगाया है। दूसरी ओर आज दोपहर में लोरमी में अचानक बदले मौसम के मिजाज से बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: गरज-चमक के साथ यहां होगी हल्की बारिश, इस दिन दस्तक देगा मानसून
CG Weather Update : मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि प्रदेश में तगड़ा सिस्टम बन गया है। तब भी मानसूनी बादलों को बस्तर पहुंचने में चार दिन लगेंगे, अर्थात यह 15 जून तक बस्तर में दाखिल हो सकता है। इसके बाद मानसून को रायपुर आने और प्रदेश में सक्रिय होने में तीन-चार दिन लग सकते हैं। अगर ठीक-ठीक ऐसा हो भी गया तो छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून 5 दिन लेट हो जाएगा, क्योंकि इसके प्रवेश की सामान्य तारीख 10 जून है।
यह भी पढ़ें: रविशंकर विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 जून से, इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा देंगे छात्र
CG Weather Update : मानसून की देरी के चलते प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। जून में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया। गौरतलब है कि प्रदेश में मानसून 10 जून तक आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी, लेकिन सिस्टम कमजोर होने के कारण मानसून तय समय में नहीं पहुंच पाई। वहीं अब नए सिस्टम से प्रदेश में अच्छी-खासी बारिश होने के आसार है।