CG Weather Update: प्रदेश फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे में इन जगहों पर होगी बारिश, इन हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट

CG Weather Update: प्रदेश फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे में इन जगहों पर होगी बारिश, इन हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 09:01 AM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 09:02 AM IST

रायपुर: CG Weather Update प्रदेश में हुए दो तीन दिनों की भारी बारिश के बाद मानसून कमजोर पड़ गई है। जिससे लोगों के बीच उमस बढ़ गई है। कई लोगों के घरों में एक बार फिर कुलर चलाना शुरू कर दिए हैं। तीन दिनों की राहत के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज ​बदलने वाला है। जिससे कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 14 सितंबर को कई जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग के लिए यलो अलर्ट किया है।

Read More: आज चमक उठेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, लक्ष्मी जी की कृपा से होगी फन की बारिश 

CG Weather Update आपको बता दें कि गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा हुई, लेकिन राजधानी में बादलों की आंख मिचौली से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। वहीं, प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा पेंड्रा व प्रेमनगर में दो सेमी, जबकि अन्य क्षेत्रों में इससे काफी कम वर्षा दर्ज की गई।

Read More: Sitaram Yechury Passes Away: ‘अच्छे लोगों का जल्दी जाना देश के लिए और मानवता के लिए सही नहीं’, सांसद पप्पू यादव ने सीताराम येचुरी के निधन पर जताया शोक 

आपको बता दें कि 1 जून 2024 से अब तक राज्य में 1065.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 12 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2277.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 542.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 954.7 मिमी, बलरामपुर में 1390.8 मिमी, जशपुर में 833.6 मिमी, कोरिया में 962.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 970.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो