CG Weather Latest Update: Possibility of severe cold in Chhattisgarh in 5 days

CG Weather Latest Update: छत्तीसगढ़ में अब पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, 5 दिनों में इतने डिग्री गिरेगा पारा, जानिए कहां पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड

छत्तीसगढ़ में अब पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, 5 दिनों में इतने डिग्री गिरेगा पारा, CG Weather Latest Update: Possibility of severe cold in Chhattisgarh in 5 days

Edited By :  
Modified Date: November 17, 2024 / 09:16 AM IST
,
Published Date: November 17, 2024 9:15 am IST

रायपुर: CG Weather Latest Update छत्तीसगढ़ में अब ठंड ने दस्तक दे दी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना जताई है। बताया गया कि अगले 5 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है। शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान सरगुजा में 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Read More : PM Awas Yojana 2.0 Survey in Chhattisgarh: पीएम आवास योजना के लिए शुरू हुआ सर्वे, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बड़ी जानकारी

CG Weather Latest Update मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 32 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में द्रोणिका के रूप में उपस्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वातावरण में नमी का स्तर लगातार घट रहा है और उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं की रफ्तार बढ़ गई है। इसका असर तापमान पर साफ दिखाई दे रहा है, जिससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में गिरावट हो रही है। आने वाले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Read More : Madhavrao Scindia’s statue removed: माधव राव सिंधिया की मूर्ति हटाना इंजीनियरों को पड़ गया भारी, सीएम ने दिए एक्शन के निर्देश, हुए निलंबित

शनिवार को कुछ ऐसा रहा तापमान

शनिवार को प्रदेश में सरगुजा सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर में 17.1, दुर्ग में 14, सूरजपुर में 11.3, कोरबा में 14.1, कोरिया में 12, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 12, राजनांदगांव में 16, 14 बालोद में 15.3, कांकेर में 18.6, बस्तर में 17.6, दंतेवाड़ा में 18.1 तापमान दर्ज किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers