CGVYAPAM की M.Sc. नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को होगी आयोजित, इन नियमों का करना होगा पालन

CGVYAPAM की M.Sc. नर्सिंग की परीक्षा 3 जुलाई को होगी आयोजित ! CG VYAPAM MSc. Nursing and Post Basic Nursing Exam will Held on July 3

  •  
  • Publish Date - June 29, 2022 / 02:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर: CG VYAPAM MSc. Nursing Exam छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित एम.एस.सी. नर्सिंग (MSCN22) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN2) की प्रवेश परीक्षा 2022 की परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जायेगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: समुद्र में गिरा हेलीकॉप्टर, दो पायलट समेत 9 लोग थे सवार, नौसेना, तटरक्षक ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन 

CG VYAPAM MSc. Nursing Exam प्रथम पाली में एम.एम.सी. नर्सिंग (MSCN22) की प्रवेश परीक्षा सबेरे 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, सात परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली में पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN22) की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आठ परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जायेगी।

Read More: आंधी तूफान ने मचाई तबाही, बिजली गिरने से सात लोगों की मौत 

कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा, को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रथम पाली में 2422 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली मे 2746 परीक्षार्थी पराक्षा में शामिल होंगे।

Read More: भर-भराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, 19 लोगों की मौत, अब तक 33 लोगों को मलबे से निकाला गया 

परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा ।

Read More: पीएम मोदी का यूएई, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने गले लगा कर किया स्वागत