CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें हुई रद्द, परेशानी से बचने के लिए देख लें लिस्ट |CG Train Cancelled

CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें हुई रद्द, परेशानी से बचने के लिए देख लें लिस्ट

CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें हुई रद्द, परेशानी से बचने के लिए देख लें लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2024 / 08:07 PM IST
,
Published Date: July 4, 2024 8:07 pm IST

CG Train Cancelled: रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच फिर एक बार रेल से सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगा है। दरअसल, बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत अकलतरा–नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी व ऑटो सिग्नलिंग का काम किया जाना है, जिसके चलते SECR से गुजरने वाली कुल 21 गाड़ियां भारतीय रेलवे ने रद्द कर दी है। साथ ही  11 ट्रेनें गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दी जाएंगी।

Read More : शनि-राहु मिलकर चमकाएंगे इन तीन राशियों की किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी, धन लाभ के योग 

बता दें कि 12 जुलाई 2024 से 16 जुलाई 2024 तक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने असुविधा के लिए खेद जताया है। अगर आप भी रेल से सफर करते हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार रेलवे द्वारा जारी की गई रद्द ट्रेनों की सूची एक बार जरूर देख लें।

ये एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द

  1. दिनांक 11 से 15 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  2. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  3. दिनांक 11, 12, 14, 15 एवं 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  4. दिनांक 12, 13, 15, 16 एवं 17 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  5. दिनांक 13 जुलाई’ 2024 को गाड़ी संख्या 18249 रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  6. दिनांक 14 जुलाई’ 2024 को गाड़ी संख्या 18250 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  7. दिनांक 14 जुलाई’ 2024 को गाड़ी संख्या 18251 रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  8. दिनांक 15 जुलाई’ 2024 को गाड़ी संख्या 18252 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Read More : ESIC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, सीनियर रेजिडेंट के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट कर लें आवेदन 

ये पैसेंजर गाड़ियां रहेंगी रद्द

1. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
2. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
3. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
4. दिनांक 11 से 15 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
5. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
6. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
7. दिनांक 11 से 15 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
9. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
10. दिनांक 11 से 15 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
11. दिनांक 12 से 16 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
12. दिनांक 13 एवं 14 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
13. दिनांक 13 एवं 14 जुलाई’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers