CG Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 20 से ज्यादा ट्रेनें की रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट |CG Train Cancelled List

CG Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 20 से ज्यादा ट्रेनें की रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट

CG Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 20 से ज्यादा ट्रेनें की रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2024 / 09:46 PM IST
,
Published Date: February 13, 2024 9:46 pm IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेल यात्रियों की परेशानियां बढ़ने वाली है। SECR ने 24 ट्रेनें फिर रद्द कर दी है। वहीं, दो ट्रेनें डायवर्ट की है। जानकारी के लिए बता दें कि ये ट्रेनें 18 से 26 फरवरी तक प्रभावित रहेंगी। दरअसल, अनुपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में थर्ड लाइन कनेक्टीविटी का काम होगा, जिसके चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

Read More: Nora Fatehi Sexy Video: एनिमल प्रिंटेड बॉडीकॉन आउटफिट में डांसिंग क्वीन ने कराया हुस्न का दीदार, अदाएं देख घायल हुए फैंस 

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

1) दिनांक 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
2) दिनांक 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।
3) दिनांक 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
4) दिनांक 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
5) दिनांक 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6) दिनांक 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7) दिनांक 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8) दिनांक 19 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9) दिनांक 17 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10) दिनांक 19 से 27 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11) दिनांक 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Read More: Surajpur JEE Candidate Suicide: हॉस्टल में इस हालत में मिली जेईई अभ्यर्थी की लाश, हालत देख वार्डन के पैरों तले खिसक गई जमीन 

12) दिनांक 19 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18248 रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13) दिनांक 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14) दिनांक 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15) दिनांक 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
16) दिनांक 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी।
17) दिनांक 21 एवं 23 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18) दिनांक 22 एवं 24 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19) दिनांक 19 एवं 22 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20) दिनांक 20 एवं 23 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21) दिनांक 21 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22) दिनांक 22 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23) दिनांक 25 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24) दिनांक 26 फरवरी’ 2024 को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Read More: Bilaspur Flight Services: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… बिलासपुर से दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज हवाई सेवा नहीं होगी बंद 

डायवर्ट ट्रेन

1) दिनांक 18 फरवरी से 23 फरवरी’2024 तक गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
2) दिनांक 19 फरवरी से 24 फरवरी’2024 तक गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers