CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रक्षाबंधन तक रद्द रहेंगी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें, परेशानी से बचने के लिए देखे लें लिस्ट |CG Train Cancelled

CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रक्षाबंधन तक रद्द रहेंगी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें, परेशानी से बचने के लिए देखे लें लिस्ट

CG Train Cancelled

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2024 / 07:34 PM IST
,
Published Date: August 1, 2024 7:34 pm IST

CG Train Cancelled: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।  रेलवे इन दिनों किसी न किसी कारणों से ट्रेनों को रद्द कर रही है तो वहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन देरी से कर रही है। ऐसे में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि SECR की 72 ट्रेनें रक्षाबंधन तक रद्द रहने वाली है। इसके साथ ही 22 ट्रेनें डायवर्ट रहेगी और 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

Read More: बस चार दिन और… फिर जबरदस्त पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, साल के आखिरी दिन तक करेंगे खूब तरक्की 

दरअसल, राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में चल रहा थर्ड लाइन कनेक्टिविटी का काम चल रहा है। थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के लिए इंटरलॉकिंग का काम होना है, जिसके चलते 4 अगस्त से 20 अगस्त तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें 

01. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 07 से 20 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 07 से 20 अगस्त, 2024 तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 07 से 20 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 07 से 20 अगस्त, 2024 तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोडी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक तिरोडी से छूटने वाली 08284 तिरोडी-तुमसर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 08 से 20 अगस्त, 2024 तक तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 08 से 20 अगस्त, 2024 तक तुमसर से छूटने वाली 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 06 से 18 अगस्त, 2024 तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
16. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
17. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Read More:  Interest Rate: इस सरकारी बैंक के ग्राहकों को जोरदार झटका, ब्याज दरों में फिर की गई बढ़ोतरी, जानें कितना पड़ेगा असर

18. दिनांक 08 से 20 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
21. दिनांक 06 से 18 अगस्त, 2024 तक टाटा से छूटने वाली 18109 टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22. दिनांक 08 से 20 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
23. दिनांक 14 से 19 अगस्त, 2024 तक नागपुर से छूटने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24. दिनांक 15 से 20 अगस्त, 2024 तक शहडोल से छूटने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25. दिनांक 10 एवं 11 अगस्त, 2024 तक हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
26. दिनांक 13 एवं 14 अगस्त, 2024 तक अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद हावड़ा- एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
27. दिनांक 05, 07, 11 एवं 12 अगस्त, 2024 तक हावड़ा से छूटने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
28. दिनांक 07, 09, 13 एवं 14 अगस्त, 2024 तक मुंबई से छूटने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
29. दिनांक 04, 05, 06, 07, 08, 09 एवं 15 अगस्त, 2024 तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
30. दिनांक 06, 07, 08, 09.10, 11 एवं 17 अगस्त, 2024 तक अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
31. दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2024 तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
32. दिनांक 13 से 19 अगस्त, 2024 तक एलटीटी से छूटने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
33. दिनांक 07, 08, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18 एवं 19 अगस्त, 2024 तक बिलासपुर से छूटने वाली 20825 बिलासपुर–नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
34. दिनांक 7, 08, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18 एवं 19 अगस्त, 2024 तक नागपुर से छूटने वाली 20826 नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
35. दिनांक 12, 13, 14, 15 एवं 17 अगस्त, 2024 तक निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
36. दिनांक 14, 15, 16, 17 एवं 19 अगस्त, 2024 तक रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़- निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
37. दिनांक 13, 15, 16 एवं 18 अगस्त, 2024 तक रीवा से छूटने वाली 11756 रीवा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
38. दिनांक 14, 16, 17 एवं 19 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
39. दिनांक 07, 10, 12, 14, 17 एवं 19 अगस्त, 2024 तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
40. दिनांक 08, 11, 13, 15, 18 एवं 20 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
41. दिनांक 07 एवं 14 अगस्त, 2024 तक सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद – रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
42. दिनांक 08 एवं 15 अगस्त, 2024 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर – सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
43. दिनांक 05 एवं 09 अगस्त, 2024 को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Read More: CM Yogi 4 Thug Viral Speech: ठहाकों से गूंज उठा सदन…, जब सीएम योगी सुनाने लगे 4 ठगों की कथा, आप भी देखें ये वीडियो 

44. दिनांक 07 एवं 11 अगस्त, 2024 को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
45. दिनांक 08 एवं 15 अगस्त, 2024 को भुवनेश्वर से छूटने वाली 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
46. दिनांक 10 एवं 17 अगस्त, 2024 को एलटीटी से छूटने वाली 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
47. दिनांक 16 अगस्त, 2024 को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
48. दिनांक 18 अगस्त, 2024 को एलटीटी से छूटने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
49. दिनांक 13 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली से छूटने वाली 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
50. दिनांक 15 अगस्त, 2024 को बिलासपुर से छूटने वाली 12441बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
51. दिनांक 15 अगस्त, 2024 को हावड़ा से छूटने वाली 12222 हावड़ा- पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
52. दिनांक 17 अगस्त, 2024 को पुणे से छूटने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
53. दिनांक 09 एवं 16 अगस्त, 2024 को पूरी से छूटने वाली 20857 पूरी-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
54. दिनांक 11 एवं 18 अगस्त, 2024 को साईनगर शिरडी से छूटने वाली 20858 साईनगर शिरडी- पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
55. दिनांक 16 अगस्त, 2024 को गांधीधाम से छूटने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
56. दिनांक 19 अगस्त, 2024 को पूरी से छूटने वाली 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
57. दिनांक 10 एवं 17 अगस्त, 2024 को ओखा से छूटने वाली 12939 ओखा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
58. दिनांक 12 एवं 19 अगस्त, 2024 को बिलासपुर से छूटने वाली 22940 बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
59. दिनांक 17 अगस्त, 2024 को सांतरागाछी से छूटने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
60. दिनांक 19 अगस्त, 2024 को पुणे से छूटने वाली 20821 पुणे- सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
61. दिनांक 08 एवं 15 अगस्त, 2024 को हावड़ा से छूटने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
62. दिनांक 10 एवं 17 अगस्त, 2024 को साईनगर शिरडी से छूटने वाली 22893 साईनगर शिरडी- हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
63. दिनांक 12 अगस्त, 2024 को साहिब नांदेड़ से छूटने वाली 12767 साहिब नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
64. दिनांक 14 अगस्त, 2024 को सांतरागाछी से छूटने वाली 12768 सांतरागाछी -साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
65. दिनांक 18 अगस्त, 2024 को ओखा से छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
66. दिनांक 20 अगस्त, 2024 को शालीमार से छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
67. दिनांक 14 अगस्त, 2024 को गांधीधाम से छूटने वाली 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
68. दिनांक 17 अगस्त, 2024 को पूरी से छूटने वाली 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
69. दिनांक 11 अगस्त, 2024 को पूरी से छूटने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
70. दिनांक 13 अगस्त, 2024 को सूरत से छूटने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
71. दिनांक 01, 05 एवं 08 अगस्त, 2024 को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
72. दिनांक 06, 08 एवं 13 अगस्त, 2024 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :–
01. दिनांक 13 से 18 अगस्त, 2024 तक मुंबई से चलने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस वर्धा में ही समाप्त होगी यह गाड़ी वर्धा एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 14 से 19 अगस्त, 2024 तक गोंदिया के स्थान पर यह गाड़ी वर्धा से मुंबई के लिए रवाना होगी 12106 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस यह गाड़ी वर्धा एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 12 से 17 अगस्त, 2024 तक कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस वर्धा में ही समाप्त होगी यह गाड़ी वर्धा एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 14 से 19 अगस्त, 2024 तक गोंदिया के स्थान पर यह गाड़ी वर्धा से कोल्हापुर के लिए रवाना होगी 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस यह गाड़ी गोंदिया एवं वर्धा के बीच रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 07 से 19 अगस्त, 2024 तक गोंदिया एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से चलाने वाली 08743/08744 गोंदिया- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया एक्सप्रेस यह गाड़ी कामटी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी के बीच रद्द रहेगी ।

Read More:  CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में 20 IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए…देखें पूरी सूची 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

01. दिनांक 06, 10, 11, 13, 14, 15 एवं 18 अगस्त, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाडा-बल्हारशाह-नागपुर होकर चलेगी ।
02. दिनांक 08, 12, 13, 15, 16, 17 एवं 20 अगस्त, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाडा होकर चलेगी ।
03. दिनांक 05, 06, 12 एवं 13 अगस्त, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर –भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नई कटनी–इटारसी होकर चलेगी ।
04. दिनांक 08, 10, 15 एवं 17 अगस्त, 2024 को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-नई कटनी- बिलासपुर होकर चलेगी ।
05. दिनांक 08 अगस्त, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 20845 बिलासपुर–बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नई कटनी- इटारसी होकर चलेगी ।
06. दिनांक 11 अगस्त, 2024 को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-नई कटनी-बिलासपुर होकर चलेगी ।
07. दिनांक 14 एवं 15 अगस्त, 2024 को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल- इटारसी-नई कटनी-बिलासपुर होकर चलेगी ।
08. दिनांक 16 एवं 17 अगस्त, 2024 को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- नई कटनी- इटारसी- भुसावल होकर चलेगी ।
09. दिनांक 03, 10 एवं 17 अगस्त, 2024 को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बर्द्धमान–आसनसोल – नई कटनी- इटारसी- भुसावल होकर चलेगी ।
10. दिनांक 06, 13 एवं 20 अगस्त, 2024 को एलटीटी से चलने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-इटारसी-नई कटनी-आसनसोल-बर्द्धमान होकर चलेगी ।
11. दिनांक 10 एवं 17 अगस्त, 2024 को माल्दा से चलने वाली 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आसनसोल-नई कटनी-इटारसी- भुसावल होकर चलेगी ।
12. दिनांक 12 एवं 19 अगस्त, 2024 को सूरत से चलने वाली 13426 सूरत-माल्दा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-इटारसी-नई कटनी-आसनसोल होकर चलेगी ।
13. दिनांक 13 अगस्त, 2024 को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-नई कटनी-बिलासपुर होकर चलेगी ।
14. दिनांक 15 अगस्त, 2024 को पूरी से चलने वाली 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नई कटनी-इटारसी होकर चलेगी ।
15. दिनांक 12 अगस्त, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर–विशाखापटनम–विजयवाड़ा होकर चलेगी ।
16. दिनांक 14 अगस्त, 2024 को एर्नाकुलम से चलने वाली 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-विशाखापटनम-रायपुर होकर चलेगी ।
17. दिनांक 18 अगस्त, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 22847 विशाखापटनम-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम -विजयवाड़ा-बल्हारशाह-वर्धा-भुसावल होकर चलेगी ।
18. दिनांक 20 अगस्त, 2024 को एलटीटी से चलने वाली 22848 एलटीटी-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल –वर्धा -बल्हारशाह-विजयवाड़ा- विशाखापटनम होकर चलेगी ।
19. दिनांक 11 एवं 18 अगस्त, 2024 को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागभीड़-गोंदिया होकर चलेगी ।
20. दिनांक 13 एवं 20 अगस्त, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नागभीड़- बल्हारशाह होकर चलेगी ।
21. दिनांक 12 अगस्त, 2024 को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागभीड़-गोंदिया होकर चलेगी ।
22. दिनांक 14 अगस्त, 2024 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नागभीड़-बल्हारशाह होकर चलेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो