पेंड्राः CG Shikshak Tabadla 2022 छत्तीसगढ़ में शिक्षको के तबादले का दौर लगातार जारी है। सरकार से तबादले पर छूट मिलने के बाद सभी जिलों में लगातार शिक्षको का तबादला किया जा रहा है। इसी कड़ी में पेंड्रा जिला प्रशासन ने सहायक शिक्षकों का ट्रांसफर ऑडर जारी किया है।
Read More: पूर्व ICC एलीट अंपायर का हार्ट अटैक से निधन, क्रिकेट जगत में छायी मायूसी
CG Shikshak Tabadla 2022 मिली जानकारी के अनुसार यह आदेश जिला कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने जारी किया है। जारी आदेश में 60 सहायक शिक्षकों का नाम शामिल है, जिनमें विभिन्न स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षकों का नाम शामिल है। बता दें कि तबादला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अनुमोदन पर जारी किया गया है।
GPM स्थानांतरण by ishare digital on Scribd
Transfer Ordar 2 by ishare digital on Scribd