CG School Holiday Latest News: Schools and colleges will remain closed for six days

CG School Holiday Latest News: कल से प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, सरकारी दफ्तरों में रहेगी इतने दिनों की छुट्टी

कल से प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, CG School Holiday Latest News: Schools and colleges will remain closed for six days

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 01:51 PM IST
,
Published Date: October 6, 2024 1:48 pm IST

रायपुर: CG School Holiday Latest News अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही अब त्योहारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस दौरान कई त्योहारों में सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। कल से प्रदेश में दशहरा की छुट्टी रहेगी। 12 अक्टूबर तक प्रदेश में दशहरा अवकाश रहेगा। इससे संबंधित आदेश सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही जारी कर दिए गए थे। दशहरा के बाद इसी महीने में दिवाली की छुट्टी भी पड़ेगी। चलिए जानते हैं कब-कब स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

Read More : Raipur Crime: राजधानी रायपुर में एक और मर्डर, चार लोगों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम 

CG School Holiday Latest News दरअसल, कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने दशहरा-दिवाली सहित अन्य अवकाशों का ऐलान किया था। इनमें से ज्यादातर छुट्टियां अक्टूबर महीने में ही पड़ने वाला है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रदेश में दशहरा अवकाश रहेगा। वहीं दीपावली की चार छुट्टियां भी इसी महीने में होगी, जबकि दो छुट्टी अगले महीने यानि नंबर में रहेगी। यदि एक साथ सभी को जोड़कर देखें तो अक्टूबर महीने में 15 दिन स्कूल-कॉलेज में अवकाश रहेगा। शनिवार को दशहरा होने के कारण सरकारी दफ्तर तो बंद ही रहेंगे। चूंकि कर्मचारियों को हर शनिवार और रविवार को छुट्टी मिलती है।

Read More : Devotee Dies in Dongargarh: मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने डोंगरगढ़ गई महिला की मौत, भीड़ और उमस के चलते बिगड़ी थी तबीयत

बता दें कि साय सरकार ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए छुट्टियों की घोषणा की थी। स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां दी गई हैं। आदेश के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट में पहले दशहरा अवकाश है, जिसमें 6 दिन छुट्टी है। इसके अलावा दीपावली और शीतकालीन अवकाश भी 6-6 दिन का होगा। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश कुल 46 दिन का रखा गया है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो