CG Nikay Chunav 2025: Congress preparing to make manifesto

CG Nikay Chunav 2025: निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र बनाने की तैयारी में कांग्रेस, आज होगी बड़ी बैठक, किए जा सकते हैं ये बड़े ऐलान

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 07:58 AM IST
,
Published Date: January 19, 2025 7:57 am IST

रायपुर: CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में है। प्रदेश के 10 नगर निगमों और नगर पालिकाओं के साथ नगर पंचायत में चुनाव होना है। माना जा रहा है कि 20 जनवरी को चुनाव की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारियों को लेकर बैठक कर रही है। कांग्रेस ने भी चुनाव के लिए कमेटी गठित कर दी है। नगरी निकाय चुनाव समिति के ऐलान के बाद कांग्रेस की पहली बैठक होने जा रही है। बता दे की दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद नगरी निकाय समिति और घोषणा पत्र समिति का गठन किया था। इस नगरी निकाय चुनाव समिति में 18 नेताओं के नाम है।वहीं घोषणा पत्र समिति में 12 नेताओं के नाम शामिल है।

Read More: Sai Cabinet Meeting: आचार संहिता से पहले साय कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

CG Nikay Chunav 2025 ऐसे में नगरी निकाय चुनाव के लिए बनाई गई घोषणा पत्र समिति की यह पहली बैठक अहम बैठक मानी जा रही है। जिसमें निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए आज कांग्रेस में चर्चा होगी। कहां जा रहे हैं कि निकाय चुनाव में कांग्रेस बड़ी घोषणाओं की तैयारी कर रही है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए बनाई गई घोषणा पत्र समिति का संयोजक सत्यनारायण शर्मा बनाया गया है। इस समिति में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, गुरु रुद्रकुमार, अमरजीत भगत,अनिला भेंडिया और एजाज ढेबर समेत 12 नेताओं को शामिल किया गया है। निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने में इस कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कांग्रेस निकाय चुनाव में बाजी मारने की तैयारी में है। ऐसे में शहर रहवासियों के लिए कई बड़े मुद्दों को लेकर घोषणा पत्र तैयार करने वाली है। जिसमे साफ़-सफाई, बिजली, पानी समेत कई मुलभुत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र तैयार कर सकती है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

कांग्रेस ने नगरी निकाय चुनाव के लिए कौन सी समितियाँ बनाई हैं?

कांग्रेस ने नगरी निकाय चुनाव के लिए दो प्रमुख समितियाँ बनाई हैं: नगरी निकाय चुनाव समिति और घोषणा पत्र समिति। इन समितियों का उद्देश्य चुनावी तैयारी और घोषणापत्र को अंतिम रूप देना है।

घोषणा पत्र समिति में कौन-कौन से नेता शामिल हैं?

घोषणा पत्र समिति में 12 नेता शामिल हैं, जिनमें सत्यनारायण शर्मा (संयोजक), मोहम्मद अकबर, गुरु रुद्रकुमार, अमरजीत भगत, अनिला भेंडिया और एजाज ढेबर शामिल हैं।

कांग्रेस नगरी निकाय चुनाव के लिए क्या घोषणाएँ कर सकती है?

कांग्रेस नगरी निकाय चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में साफ-सफाई, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देने की घोषणा कर सकती है।

कांग्रेस की नगरी निकाय चुनाव समिति की पहली बैठक कब होगी?

कांग्रेस की नगरी निकाय चुनाव समिति की पहली बैठक चुनावी घोषणाओं और तैयारियों के लिए अहम मानी जा रही है।

नगरी निकाय चुनाव की तारीख कब घोषित की जा सकती है?

माना जा रहा है कि नगरी निकाय चुनाव की तारीख 20 जनवरी को घोषित की जा सकती है।
 
Flowers