Reported By: Satish gupta
,कोरिया: हाथ में ईट और निर्माण सामग्री का सामान लिए ये लोग कोरिया जिला प्रशासन के अलग अलग विभागों के अधिकारी हैं। जिन्होंने एक मिसाल पेश की है । कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत आशुतोष चतुर्वेदी, डीएफओ प्रभाकर खलखो, अपर कलेक्टर अंकिता सोम के अलावा गांव के सरपंच और ग्रामीण एक साथ शौचालय निर्माण के काम में लगे हुए हैं।
आपको बता दें कि सोनहत विकासखंड के कछार गांव में ‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ अभियान के तहत स्वच्छता और समर्पण की एक प्रेरक मिसाल देखने को मिली है। यहां सभी ने श्रमदान कर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाया। अधिकारी मसाला मिलाने गड्ढे खोदने और निर्माण सामग्री उठाते नजर आए और ग्रामीण भोला के घर में श्रमदान किया ।
इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर सोनहत विकासखंड के टेडगा नाला में सामने आई जिसमे नारी शक्ति ने बोरी बंधान कर जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाई । यहां ग्रामीण महिलाओं और महिला अधिकारियों ने सामूहिक रूप से मिलकर जल संरक्षण का नया अध्याय लिखा । कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा कि जल संरक्षण सिर्फ सरकारी नहीं हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। डीएफओ प्रभाकर खलखो ने पर्यावरण रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया ।
‘साथी हाथ बढ़ाना’ जैसे ध्येय वाक्य के साथ शुरू हुआ यह अभियान सामूहिक प्रयास की ताकत को दर्शाता है । इस कदम ने न केवल स्वच्छता के महत्व को रेखाकिंत किया बल्कि जल संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता भी फैलाई है।