CG News: कलेक्टर समेत जिले के आला अधिकारियों ने अपने हाथ से बनाया ग्रामीण का शौचालय, पेश की स्वच्छता और जल संरक्षण की प्रेरक मिसाल

Collector built a villager's toilet with their own hands: यहां सभी ने श्रमदान कर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाया। अधिकारी मसाला मिलाने गड्ढे खोदने और निर्माण सामग्री उठाते नजर आए और ग्रामीण भोला के घर में श्रमदान किया ।

  • Reported By: Satish gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 08:53 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 08:56 PM IST

कोरिया: हाथ में ईट और निर्माण सामग्री का सामान लिए ये लोग कोरिया जिला प्रशासन के अलग अलग विभागों के अधिकारी हैं। जिन्होंने एक मिसाल पेश की है । कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत आशुतोष चतुर्वेदी, डीएफओ प्रभाकर खलखो, अपर कलेक्टर अंकिता सोम के अलावा गांव के सरपंच और ग्रामीण एक साथ शौचालय निर्माण के काम में लगे हुए हैं।

आपको बता दें कि सोनहत विकासखंड के कछार गांव में ‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ अभियान के तहत स्वच्छता और समर्पण की एक प्रेरक मिसाल देखने को मिली है। यहां सभी ने श्रमदान कर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाया। अधिकारी मसाला मिलाने गड्ढे खोदने और निर्माण सामग्री उठाते नजर आए और ग्रामीण भोला के घर में श्रमदान किया ।

जल संरक्षण को लेकर जागरूकता

इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर सोनहत विकासखंड के टेडगा नाला में सामने आई जिसमे नारी शक्ति ने बोरी बंधान कर जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाई । यहां ग्रामीण महिलाओं और महिला अधिकारियों ने सामूहिक रूप से मिलकर जल संरक्षण का नया अध्याय लिखा । कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा कि जल संरक्षण सिर्फ सरकारी नहीं हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। डीएफओ प्रभाकर खलखो ने पर्यावरण रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया ।

‘साथी हाथ बढ़ाना’ जैसे ध्येय वाक्य के साथ शुरू हुआ यह अभियान सामूहिक प्रयास की ताकत को दर्शाता है । इस कदम ने न केवल स्वच्छता के महत्व को रेखाकिंत किया बल्कि जल संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता भी फैलाई है।

read more: Actress aabha paul new sexy video: एक्ट्रेस आभा पॉल का न्यू सेक्सी वीडियो आया सामने, फैंस से बोली दिल की बात

read more:  Actress Shobhitha Shivanna Commit Suicide: मशहूर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, घर पर लटकता मिला शव, फैंस को लगा गहरा सदमा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp